अमेठी की स्मृति से निकल गईं ईरानी, जनता बोली अंताक्षरी के लिये वक्त, हमारे लिये नहीं
- भूपेंद्र शर्मा, ई-रेडियो इंडिया
लखनऊ। भारत के नेताओं के झांसे में आने के बाद जनता को हर हाल में पिसना ही होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है जनपद अमेठी की जनता के साथ। दरअसल यहां के लोगों ने कोरोना जैसी महामारी के चलने के बाद भी सांसद स्मृति ईरानी के वहां न पहुंचने पर रोष व्यक्त किया है। लोगों ने पोस्टर के माध्यम से यह अपने सांसद से कुछ सवाल पूछा है।
पोस्टर में अमेठी को बताया ईरानी का टूर हब
पोस्टर में सांसद को अमेठी की धरती को एक टूर हब समझने की बात कही गई है और उनसे कहा गया है कि अमेठी की जनता आपको ढूंढ रही है कृपया दर्द समझने का प्रयास करें। क्या आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आयेंगी।
Share this content: