इश्क का दीवाना तहसीलदार आखिरकार हुआ गिरफ्तार

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को पत्नी के साथ रविवार की सुबह यहां ट्रांजिट कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार का प्रेम सिपाही रुचि सिंह से  फेसबुक के जरिए विगत वर्षों से प्रारंभ हुआऔर दोनों में प्रेम परवान चढ़ा तो रुचि सिंह ने तहसीलदार श्रीवास्तव पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया जबकि दोनों शादीशुदा थे लेकिन इश्क की खुमारी के आगे कुछ सुझाई नहीं पड़ रहा था।रुचि सिंह के बढ़ते दबाव से तंग आकर तहसीलदार ने अपने मित्र के सहयोग से प्रेमिका रुचि सिंह की गला दबाकर हत्या विगत दिनों कर दी।कुछ दिनों के बाद रुचि सिंह का शव लखनऊ स्थित पीजीआई नाले में दिखाई पड़ा और शव की पहचान परिवार वालों ने की।काल डिटेल और रुचि के भाई के तहरीर के आधार पर लखनऊ पुलिस ने तहसीलदार और उनकी पत्नी को प्रतापगढ़ मुख्यालय आवास से गिरफ्तार कर लिया।