एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करती जनपद पुलिस ने कई अलग-अलग स्थानों से पकड़े 7 अभियुक्त
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कविनगर पुलिस ने दो लुटेरों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस को इनके पास से लूट के 2 मोबाइल फोन व दो हज़ार रूपए की नकदी सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम मोहसिन पुत्र बदरुद्दीन और दूसरे ने जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र गंगाराम निवासी थाना मसूरी गाजियाबाद बताया हैं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गण के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करके उनको जेल भेज दिया हैं।
वहीं, दूसरी तरफ थाना खोड़ा पुलिस ने भी दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से 55 ग्राम नशीला पाउडर सहित चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जोकि दिल्ली से चोरी की गई हैं। पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम सचिन उर्फ रैपर पुत्र प्रेम प्रकाश और दूसरे ने अर्जुन पुत्र अरुण कुमार निवासी थाना खोड़ा गाजियाबाद बताया हैं। थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गणों को चेकिंग के दौरान उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
थाना लिंक रोड पुलिस ने भी एक वांछित अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं फरार होने की फिराक में था। पुलिस को इसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, पांच सौ रूपए की नकदी व एक पर्स भी बरामद हुआ हैं। जबकि, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम राजू उर्फ खिड़की पुत्र अर्जुन गोस्वामी निवासी थाना लिंक रोड गाजियाबाद बताया हैं। थाना लिंक रोड प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लिंक रोड पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते अभियुक्त गण को गिरफ़्तार किया है,जोकि एक शातिर किस्म का अपराधी हैं।
थाना लिंक रोड पुलिस ने भी एक अभियुक्त को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह गोली चला कर आम जनता में भय व्याप्त कर रहा था। पुलिस को इसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सत्ते बंसल पुत्र जयकरण बंसल निवासी थाना लोनी बॉर्डर बताया हैं। थाना लोनी बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त गोली चलाकर आम जनता में भय व्याप्त कर रहा था। जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते गिरफ़्तार कर लिया हैं।
थाना टीला मोड़ ने भी एक वांछित अभियुक्त को गिरफ़्तार किया हैं, जोकि लूट के अभियोग में फरार चल रहा था। पुलिस को इसके पास से लूट का एक मोबाइल फोन और ग्यारह सौ रुपए की नकदी सहित एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रिजवान पुत्र हकीमुद्दीन निवासी थाना लोनी गाजियाबाद बताता हैं। थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक रण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करके इसको भी जेल भेज दिया हैं।
Share this content: