केकेआर की इसी गलती ने मैच पर डाला असर, अब हो रहा पछतावा

फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार 29 मार्च की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह सीजन-17 में आरसीबी की दूसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 83 रनों की नाबाद पारी के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। कोहली के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज इस दौरान 40 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया था, मगर फिर भी विराट कोहली को ही यहां आरसीबी की हार का जिम्मेदार बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कहां किंग कोहली से चूक हो गई।

किंग कोहली ने अपनी पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया था, मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर चौका लगाकार उन्होंने अपना और टीम का खाता खोला। वहीं अगले कुछ ओवर में उन्होंने आईपीएल के इतिहास के इस सबसे महंगे गेंदबाज की जमकर धुनाई भी की। पावरप्ले खत्म होते-होते कोहली 150 के अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा और आरसीबी के विकेट गिरना शुरू हुए तो विराट कोहली का स्ट्राइक रेट गिरने लगा। 10वें ओवर तक कोहली 31 गेंदों पर 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट से उम्मीद की जा रही थी कि वह अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाएंगे, मगर इस बीच मैक्सवेल का विकेट गिर गया।

15वें ओवर तक कोहली 43 गेंदों पर 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, उम्मीद की जा रही थी कि अब चाहे विकेट गिरे या नहीं कोहली आखिरी 5 ओवर में केकेआर के गेंदबाजों पर टूट के पड़ेंगे। कोहली के पास आखिरी 30 गेंदों पर शतक तक पहुंचने का भी मौका था। मगर आखिरी 5 ओवर में कोहली जूझते दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान 16 गेंदों पर मात्र 21 रन ही जोड़े। उन्होंने इस बीच 5 डॉट बॉल्स खेली और 2 ही बाउंड्री लगाई।

आरसीबी के रन रेट की बात करें तो, पहले 6 ओवर में टीम ने 1 विकेट खोकर 10.16 के रन रेट के साथ 61 रन बनाए, वहीं 7 से 11 ओवर में रन गति धीमी हुई और आरसीबी ने 5.2 के रन रेट के साथ 26 रन जोड़े। 12 से 15 ओवर के बीच एक बार फिर आरसीबी की रन गति (11.75) बढ़ी ही थी कि 16 से 18 ओवर के बीच 2 विकेट खोने की वजह से टीम 19 ही रन जोड़ पाई। आखिरी दो ओवर में दिनेश कार्तिक के फिनिशिंग टच के चलते आरसीबी 14.5 के नेट रन रेट के साथ 29 रन जोड़ने में कामयाब रही, नहीं तो टीम 180 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाती।