- 15 वर्षों बाद भाजपा के साथ दिखेंगे रालोद मुखिया जयंत
- वेस्ट की आधा दर्जन सीटों पर पीएम साधेंगे निशाना
- मेरठ में होगी नरेंद्र मोदी की रैली, तैयारी जोरों पर
Meerut Loksabha Election: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने में लगातार किसानों और आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। दूसरी तरफ एनडीए में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरठ में मंच साझा करते हुए नजर आएंगे। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ की रैली से आसपास की लगभग आधा दर्जन से अधिक लोकसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे और एनडीए को जीतने का आह्वान करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल के हिस्से में दो सीटें आई हैं। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की परंपरागत सीट पर राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पर बिजनौर सीट से चंदन सिंह मैदान में है।
देखना यह होगा कि इन दोनों सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल का कितना प्रभाव पड़ पाता है। बताया जा रहा है कि गठबंधन के प्रत्याशी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के मैदान में आने से मामला त्रिकोणीय बनता हुआ नजर आ रहा है। इन सीटों पर जितनी आसान जीत की कल्पना की जा रही थी अब ऐसा कोई समीकरण नहीं रह गया है।
हालांकि राष्ट्रीय लोकदल के लिए जाट और किसानों की एकता यह बता रही है कि बागपत लोकसभा सीट इस बार राष्ट्रीय लोक दल के ही खाते में जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ ब्राह्मण व क्षत्रिय वर्ग की ओर देखें तो पता चलता है कि मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है। बहरहाल रविवार को पीएम मोदी की रैली में एनडीए के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी व उनकी कार्यशैली से यह स्पष्ट संदेश दिखाई देगा कि इस बार एनडीए को वेस्ट यूपी में क्या कुछ मुकाम हासिल होने वाला है।