कोविड-19 के चलते गाजियाबाद में संक्रमण से बचाव के लिए जिला-प्रशासन लगातार चला रहा जागरूकता कार्यक्रम

विशेष
dr ajay shankar pandey will be dm of muzaffarnagar

  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनी रहे और सभी जनपद वासी जागरुक होकर मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने को सुरक्षित बनाए रखें, इसके लिए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी की ओर से एक आकर्षित वीडियो भी तैयार की गई हैं। 

जिसके माध्यम से करोना को लेकर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना क्यों जरूरी हैं, इस संबंध में एक गीत के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करने का संदेश भी दिया हैं। संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा हैं। वीडियो का अवलोकन अवश्य करें और घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित करते हुए अपने को कोरोना वायरस की संक्रमण से सुरक्षित बनाए रखें।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com