सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे बाजार व बैंक, मूक दर्शक बना प्रशासन

author
0 minutes, 5 seconds Read
chandpur
  • जितेंद्र शर्मा जीतू, ई-रेडियो इंडिया

बिजनौर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है। वहीं बाजार में दुकानों के साथ शासकीय कार्यालय और बैंकों के अंदर-बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग नहीं दिख रहे हैं। जिससे शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में छूट देने के बाद शासकीय कार्यालय, बैंक और बाजार में रोजाना मेले जैसा माहौल रहता है। इन स्थानों पर ऐसी भीड़ उमड़ती है कि लोग सामाजिक दूरी के पालन के प्रति गंभीर नजर नहीं आते। जिसे देखकर लगता है कि लोग शासन के निर्देशों पर अमल नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के लिए कोई कड़ाई भी नहीं बरत रहे हैं।

बैंकों में नहीं दिख रहा सोशल डिस्टेंस

शहर में संचालित बैंकों के बाहर बैंक कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर सफेद गोले बना रखें हैं। लेकिन बैंकों पर पहुंच रहे लोग उन गोलों में खड़ा होना पसंद नहीं कर रहे हैं। शाखाओ पर उपभोक्ताओं की अंदर और बाहर काफी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान लोग एक-दूसरे एक मीटर से कम दूरी पर खड़े हुए थे। वहीं बैंक कर्मचारियों के समझाने के बाद भी वे सोशल डिस्टेंस बनाकर खड़े नहीं हो रहे थे।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com