फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। कस्बा मुरादनगर में आल इंडिया गद्दी समाज (रज़ि) की एक वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा मीटिंग हुई हैं। जिसमे आल इंडिया गद्दी समाज (रज़ि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दाऊद अहमद, पूर्व सांसद शाहाबाद हरदोई/विधायक ने एआईजीएस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवारूद्दीन, अन्नू (प्रमुख) व प्रदेश महासचिव नेताजी असरार अहमद, कौशांबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की संस्तुति पर मुरादनगर- गाज़ियाबाद निवासी हाजी परवेज चौधरी को एआईजीएस की युवा विंग का उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया हैं तथा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए आदेशित भी किया हैं।

स अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग पर सलाऊददीन दिल्ली, इन्जीनियर सादुल्ला प्रदेश अध्यक्ष, अनवारूद्दीन अन्नू (प्रमुख), प्रदेश महासचिव नेताजी असरार अहमद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी इन्जीनियर नुसरत अली मौजूद रहें हैं तथा व्यक्तिगत रूप से भूरे चौधरी, छोटा वहाब, हाजी यूसुफ, मोहम्मद शाहजेब (एडवोकेट), इमरान गाजी, आफताब चौधरी, तब्बू चौधरी, आसिफ चौधरी, समीर गाजी, आरिफ चौधरी, दानिस चौधरी व अनस समेत आदि लोग उपस्थित रहें हैं। वहीं, सभा का संचालन एआईजीएस के जिलाध्यक्ष बिलाल चौधरी एवं अध्यक्षता मास्टर इमरान गाजी ने की हैं।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com