जनता रसोई को 42वें दिन किया गया बंद, कमलदत्त शर्मा के सहयोग से चल रही थी जनसेवा

WhatsApp%2BImage%2B2020 06 03%2Bat%2B4.06.46%2BPM
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

मेरठ। ब्रह्मपुरी में चल रही जनता रसोई को बहुत ही धूमधाम से बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि यह रसोई वरिष्ठ भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में  ब्रह्मपुरी मंडल में चल रही थी जिसके तहत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को लाभ मिल रहा था। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो गया ऐसे में रसोई को बंद करने का निर्णय लिया गया।

लगातार 41 दिन तक चलने वाली रसोई को 42 वें दिन गंगा दशहहरा के दिन सुंदरकाड के पाठ व मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कर दिया गया। रसोई में मुख्य सहयोगी हिन्दू जागरण मंच के राजीव बंसल साथ ही मुख्य सहयोगी सचिन अग्रवाल, राजू वर्मा पूर्व पार्षद, अनुराग गर्ग के अलावा क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य रहे।
कार्यकर्ताओं की टीम में मुखिया कार्तिक बंसल के साथ मयंक सैनी, चिराग कौशिक,अंकित, उत्कर्ष,के साथ मातृ शक्ति का भी पूर्ण सहयोग रहा।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com