जिला जज ने प्रशासन के साथ किया कस्तूरबा गांधी बालिका क्षात्रावास क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण
- जितेंद्र कुमार शर्मा जीतू, ई-रेडियो इंडिया
बिजनौर। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 30 जून को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्षा जयश्री आहूजा के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर आमिर सुहैल द्वारा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम धर्मनगरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका क्षात्रावास क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय तहसीलदार सदर बिजनौर धर्मेन्द्र कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 27 व्यक्ति वर्तमान में क्वांरटीन किये गये है। जिनमें से 19 पुरूष व 8 महिलाएं है। क्वारंटीन सेन्टर में रसोईघर का निरीक्षण करने के पश्चात सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों से उनके खान-पान, रहन-सहन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं विधिक सहायता आदि सम्बन्धित समस्याओं के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा खान-पान की व्यवस्था उचित बतायी गयी परन्तु शैाचालय एवं कूड़े-कचरें से सम्बन्धित साफ-सफाई न होने की शिकायत की गयी।
इसके उपरान्त तहसीलदार सदर बिजनौर को आवश्यक साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। क्वांरटीन सेन्टर में उपस्थित सभी व्यक्तियों को साफ-सफाई, सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धी आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
Share this content: