डिग्री धारकों से योगी सरकार खुदवा रही गड्ढे, सरकार को युवाओं के बारे में सोचना चाहिये: मायावती

Mayawati

लखनऊ। प्रदेश में डिग्री धारक बेरोजगार युवाओं से मनरेगा के तहत गडढे खुदवाने का सवाल उठाते हुये पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि जब प्रवासी मजदूर आ रहे थे तब खासकर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात पर जोर दिया था कि प्रवासी लोगों का उनकी योग्यता के हिसाब से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और इन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी। लेकिन उसके बावजूद भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्ढे खोद रहे हैं। सरकार को सोचना चाहिए कि जब लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर गड्ढे खोदेंगे तो इसका शिक्षा पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा।

मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि नई योजनाओं का विस्तार नहीं किया जाएगा, सिवाय पीएम गरीब कल्यान पैकेज और आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के। यह स्वागत योग्य कदम है। लेकिन इसका लाभ गरीब, श्रमिकों और बेरोजगार लोगों को मिलता नहीं दिख रहा है।

हर हाथ को रोजगार देने का प्लान कर रही सरकार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर हाथ को रोजगार देने की मुहिम के तहत ही 4 औद्योगिक संस्थानों के साथ अपने सरकारी आवास पर एक करार किया था, जिसके तहत 11 लाख श्रमिक व कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जाएगा। यह रोजगार स्थानीय स्तर पर संबंधित श्रमिक की स्किल के अनुसार होगा। श्रमिकों के हुनर का पता लगाने के लिए सरकार लॉकडाउन के कारण बाहर से आ रहे श्रमिकों के स्किल का मैपिंग करा रही है। अब तक 18 लाख से अधिक श्रमिकों व कामगारों की स्किल मैपिंग की जा चुकी है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com