डॉक्टरों को मिला मरीजों के इलाज का प्रशिक्षण

0 minutes, 4 seconds Read
13darbhanga pullout pg2 0 ebdac79b 7b71 499b 8acd 61861d223f8c large
अलीनगर| ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों को सरकार की ओर से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएचसी में सोमवार से शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण एनआईओएस की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक सप्ताह में दो दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो लगातार तीन महीनों तक चलेगा।
सीएचसी के चिकित्सक संतोष कुमार ने एनआईओएस के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण देने के क्रम में कहा कि सरकार द्वारा यह बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है कि वर्षों से जो शिक्षित लोग सुदूर क्षेत्रों में निजी तौर पर आम लोगों को प्राथमिक स्तर का स्वास्थ्य सेवा कर रहे थे, वे अब विधिवत प्रशिक्षण लेकर उसे और अच्छे तरीका से कर पाएंगे।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विमलेश प्रकाश ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष मो.मुस्लिम आजाद, डाटा ऑपरेटर नसरे आलम आदि मौजूद थे।

Image result for medical

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com