दुकान के आगे कूड़ा को लेकर नगर पालिका के सफाईकर्मी व दुकानदारों में भिड़न्त

20200624 190609
कूड़ा हटाते नगर पालिका परिषद के कर्मचारी एवं मौजूद दुकानदार।    फोटो: ई-रेडियो इंडिया
  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। कस्बा मुरादनगर के मेन रोड पर नाले से कूड़ा निकालने को लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों और दो दुकानदारों के बीच धक्का-मुक्की व मारपीट हो जाने का मामला सामने आया हैं।

आपको बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी बुधवार दोपहर मुरादनगर से कस्बा रोड पर नाले से कूड़ा निकालने के लिए गए थे कि तभी गद्दे के दो दुकानदारों की सफाई कर्मचारियों से दुकान के आगे कूड़ा निकालने को लेकर धक्का-मुक्की हो गई और देखते ही देखते मारपीट भी हो गई।

मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय उन्होंने नाले से कूड़ा निकाला तो दोनों दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कूड़े को लेकर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई और फिर मारपीट भी हो गई।

गौरतलब है कि धक्का-मुक्की के उपरांत गद्दे के दोनों दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जिसमें सफाई नायक के सिर में छोटी-मोटी चोटे आई हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दोनों दुकानदारों ने पांच-छह लोगों समेत उनके साथ मारपीट की हैं। जिसके मद्देनज़र रखते दुकानों के आगे स्थित नाले पर पड़े चबूतरे को नगर पालिका परिषद की जेसीबी द्वारा चबूतरे को तोड़ दिया गया हैं।

20200624 190741
हिरासत में लिये गये उपद्रव करने वाले लोग।
दरअसल, दोनों ही दुकानदार एक ही परिवार के सदस्य हैं और उनके पिता देवी सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की हैं। उनका कहना है कि उल्टा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने ही उनके साथ धक्का-मुक्की की हैं, जिससे उनकी कमर में छोटी-मोटी चोट आई है और वह अस्थमा की बीमारी से भी ग्रस्त हैं।

वहीं, दूसरी तरफ सफाई प्रभारी राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके सफाई कर्मचारियों के साथ दोनों दुकानदारों समेत पांच-छह लोगों ने कूड़ा निकालने को लेकर मारपीट की हैं। जिसको मद्देनज़र रखते सफाई कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई हैं।

आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और दोनों दुकानदारों के बीच हुए विवाद में कुछ समय के लिए कस्बा रोड पर भीड़ सी लग गई थी और रास्ता भी जाम सा हो गया था। जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया हैं।

थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक नगर पालिका परिषद की ओर से कोई तहरीर नहीं आई हैं, यदि कोई तहरीर उन्हें दी जाती है तो पुलिस निश्चित रूप से अग्रिम कानूनी कार्रवाई करेगी।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com