पुलिस ने साइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पकड़े 2 शातिर चोर

20200818 185808

फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के कस्बा रोड पर हुई साइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस को इनके पास से चोरी की एक साइकिल बरामद हुई हैं, जोकि इन्होंने चोरी की थी। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों की पहचान सुल्तान पुत्र शाहिद और दूसरे की राजू उर्फ मुनीर पुत्र गफ्फार निवासी थाना मुरादनगर के रूप में हुई हैं।

आपको बता दें कि रविवार भाजपा नेता प्रशांत गुप्ता पुत्र राज्यपाल निवासी थाना मुरादनगर के घर से बाहर खड़ी उनकी एक साइकिल चोरी हो गई थी। जिसको मद्देनज़र रखते प्रशांत गुप्ता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज कराया था। गौरतलब है कि थाना मुरादनगर पुलिस ने अज्ञात में दर्ज हुए मुकदमें के उपरांत अपनी सक्रियता के चलते साइकिल चोरी करने वाले चोरों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ़्तार करके थाने ले आई हैं।

थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते साइकिल चोरी करने वाले चोरों को ढूंढ निकाला हैं और फिर उन्हें गिरफ़्तार करके उन्हें जेल भेज दिया हैं।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com