पूर्व में विभिन्न कारणों से निलंबित पांच पुलिसकर्मी हुए बहाल

police indian

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में बेहतर पुलिसिंग एवम् कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूर्व में विभिन्न कारणों से निलंबित किए गए पांचों पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है।

आपको बताते चलें कि जनपद के पुलिस मुखिया एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पूर्व में विभिन्न कारणों से निलंबित हुए ऐसे पांच पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बाहर हुए पुलिसकर्मियों को कोविड-19(कोरोनावायरस) के इस महामारी के समय में बढ़-चढ़कर जनसेवा और कार्य को ठीक से करने को लेकर निर्देशित भी किया है।

आपको बता दें कि पूर्व में विभिन्न कारणों से निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी और दो आरक्षी शामिल है। जिनमें, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार बालियान, मुख्य आरक्षी करनपाल सिंह, मुख्य आरक्षी सत्यपाल सिंह व आरक्षी ओमवीर सिंह समेत आरक्षी प्रमोद कुमार हैं। हालांकि, एसएसपी द्वारा वर्तमान में पांचों पुलिसकर्मी बहाल हो चुके हैं। 

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com