पूर्व सैनिकों के लिए अमेजन इंडिया ने शुरू की ये पहल, जानें क्या है इस प्लान में

नई दिल्ली। देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है खासकर उनके लिए जो सेवानिवृत्त हैं। Amazon India ने पूर्व सैनिकों के लिए और उनके जीवनसाथी के लिए कंपनी के आपूर्ति केंद्रों और वितरण केंद्रों में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

amazon company के लिए इमेज परिणाम
अमेजन इंडिया सैन्य परिवारों के लिए रोजगार अवसर सृजित करने के लिए पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) कार्यालय और सैनिक कल्याण नियुक्ति संगठन (एडब्ल्यूपीओ) के साथ साझेदारी कर रही है। अमेजन के एशिया परिचालन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अखिल सक्सेना ने कहा कि अमेजन इंडिया ने कंपनी में विभिन्न भूमिकाओं में पूर्व सैनिकों को रखा है। इनमें परिवहन, ग्राहक आपूर्ति, सुविधा प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े कामकाज शामिल हैं।

अखिल सक्सेना ने बताया कि दो पायलट प्रॉजेक्ट के साथ, हम रिटायर्ड सैनिकों के रोजगार कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं और भविष्य में तीनों सेनाओं और पुलिस परिवारों के कुशल लोगों को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com