प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का किया गया शुभारंभ

विशेष
20200626 192748
  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। 26 जून 2020 को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना एवम् सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेंद्र कुमार तिवारी तथा अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम ऑनलाइन प्रदेश के समस्त जनपदों में संपादित किया गया एवं प्रदेश के सभी जनपदों में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्ति भूषण योजना की लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी प्रकार की एक जनपद एक उत्पाद परीक्षण योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को भी टूल किट वितरित की गई। 

20200626 192718
इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में भी उक्त कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित एनआईसी में समस्त लाभार्थियों की उपस्थिति रही एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के संबोधन का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद गाजियाबाद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के कुल 18 लाभार्थियों को धनराशि 3.48 करोड़ रूपए का ॠण वितरित किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान बैंकों द्वारा एमएसएमआई सेक्टर को दिए जाने वाले ॠण की घोषणा भी की गई, जिसमें जनपद 4791 इकाइयों को 311 करोड़ का ॠण वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद में आए हुए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वीरेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभी तक जनपद के तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में कुल 1,035 प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में रोजगार प्रदान किए जा चुके हैं। इसी प्रकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत 600 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई हैं।

cleardot

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com