
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गिफ्ट एकेडमी के बैनर तले स्कूल के बच्चों ने अहिर पुरवा मोड़ पर यातायात नियमों से लोगों को अवगत कराया। इस दरम्यान बच्चे सड़क पर बिना हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया। उन्होने आगाह किया कि बिना हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल नहीं चलाना चाहिए । दुर्घटना कभी भी हो सकती है। जीवन अनमोल है सावधानी हटी- दुर्घटना हुई । बच्चों ने कई वाहन चालकों को गुलाब फूल भेंट कर उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराते हुए निवेदन किया कि नियम का पालन करें। आप भी सुरक्षित और दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। कई दोपहिया वाहन चालक अपनी गलती को महसूस करते हुए बच्चों से वादा निभाने का वचन दिया। निदेशक अमित कुमार ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नियम का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहेगा और लोगों को यातायात नियमों का हमेशा करना चाहिए। मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com