मुरादाबाद मंडल कमीश्नर ने किया चांदपुर का दौरा

cccccccc
  • जितेंद्र शर्मा जीतू, ई-रेडियो इंडिया

बिजनौर। नोडल अधिकारी कमीश्नर मुरादाबाद ने तहसील नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों से डाक बंगले पर पहुंचकर वार्ता करते हुए आज रात से शुरू हो रहे लॉकडाउन की सफल के लिए निर्देंश दिये।

चांदपुर शासन की ओर से आज रात से 56 घण्टों के लिए शुरू होने जा रहे लॉकडाउन की सफलता के लिए शासन द्वारा जनपद बिजनौर के लिए मुरादाबाद मंडल कमीश्नर विरेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लिहाजा नामित नोडल अधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह आज शुक्रवार की सुबह डांक बंगले पर पहुंचे और तहसील व पालिका अधिकारियों से वार्ता की।

विश्वस्त सूत्र बताते है कि आज शुक्रवार की सुबह डांक बंगले पर पहुंचे नोडल अधिकारी कमीश्नर विरेन्द्र कुमार सिंह ने तहसील पालिका अधिकारियों से आज रात से शुरू होने वाले तीन दिवसीय लॉकडाउन की सफलता के लिए वार्ता की। साथ ही पालिका के ई.ओ अनुज कौशिक से नगर क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था, कोविड संचारी रोग नियंत्रण अभियान, पेय जल की व्यवस्था, जल भराव, बाढ़ के रोकथाम व सेनिटाईजिंग पर जरूरत से ज्यादा महत्व देने के आदेश दिये। साथ ही 25 फॉगिंग की नई मशीन खरीदने के निर्देश भी दिए।

डांक बंगले पर एसडीएम घनश्याम वर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार, सीओ राकेश श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार व पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक आदि थे।

भाजपा सभा सदों ने उठाया सवाल

कमीश्नर साहब के दौरे को लेकर नगर में चर्चाएं शुरू हो गई, चर्चाओं में नामित बीजेपी के सभासद राहुल खन्ना का कहना था कि हमारे द्वारा सीएम को प्रेषित पालिका के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसकी जांच को कमीश्नर साहब हवाई दौरे पर आये थे, लेकिन हमें बुलाया नहीं गया।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com