युवा उत्सव में झूमे लोग, राजा परीक्षित की नगरी में युवाओं ने दिखाया जोर

  • संवाददाता
मेरठ। अखिल विद्या समिति द्वारा परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत नगर क्षेत्र के ग्राम मुबारिकपुर के श्री स्वामी जी आश्रम में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में स्वामी विवेकानंद के जीवन के संदेश सुनाये गये व गीत प्रस्तुत किये। 
yuvaaaaaa3
समिति की महिला प्रभारी पूनम रुहेला ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए मूल मंत्र दिए वही उनमें देश प्रेम की भावना का संचार किया।
स्वामी विजयदास ने बताया कि स्वामी जी की कृपा और प्रेरणा से यह आश्रम आज भी महत्वपूर्ण बना हुआ हैं।सैकड़ो लोग यहाँ आते हैं और भाव विभोर हो जाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुअवतार रुहेला व संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर मानसी नागर, रीमा, नेहा, मिनाक्षी,ज्योति गुर्जर, अंशु,सचना, वर्णिका ने किया।
yuvaaaaa2

yuvaaaaaa
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com