रक्षाबंधन पर्व पर पर भी अशोक गहलोत व मंत्री रहे होटल में कैद, वहीं मनाया रक्षाबंधन

Ashok Gehlot sends fresh proposal to Rajasthan Guv on Assembly ...
  • ई-रेडियो इंडिया, जैसलमेर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस विधायकों ने आज यहां होटल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। होटल में ही विधायक एकत्र हुए और महिला विधायकों ने राखी बांधी। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने गहलोत को राखी बांधी।
इस मौके विधायक कृष्ण पूनियां, शंकुतला रावत, गंगा देवी सहित अन्य महिला विधायकों ने अन्य विधायकों के राखी बांधी। विधायक राजकुमार की बहन ने होटल में आकर अपने भाई के राखी बांधी।
विधायक रीटा चौधरी ने विधायक संयम लोढ़ा के राखी बांधी। इस मौके सभी विधायकों ने हंसी खुशी रक्षाबंधन मनाया और गीत भी गाये।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com