राशन तो दिया ही अब मजदूरों को उनके घर जाने का भी प्रबंध कर रहे हैं कांग्रेसी नेता

विशेष
20200508 195458

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। जहाँ आज पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती हुई कीमतों की मार जनता झेल रही है, वही लॉकडाउन के चलते जरुरत मंद लोग भी 2 वक़्त के खाने के लिए मोहताज है। जहाँ उद्योगिग इकाईया बंद पड़ी है, वही कंस्ट्रक्शन कंपनियों का भी काम बंद है। जिसके कारण श्रमिक पलायन करने पर मजबूर है और खाने पीने की दिक्कत हो रही है।

दरअसल, इनके आवास प्रहलाद गढ़ी पर चल रही कांग्रेस रसोई द्वारा ऐसे जरुरतमंद 70 परिवारो को राशन किट उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा लॉकडाउन में फसे हुए मजदूरो को उनके गांव भेजनें के लिए भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेंटी द्वारा चलाई गई इस हेल्प लाइन नम्बर- 739 9901 414 के माध्यम से उन प्रवासी मजदूरो को भेजनें के लिए एक टीम कार्य कर रही है। 
20200508 195420
आप इस हेल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। वहीं, राशन वितरण करने में सहयोग करने वालों में मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, जीतेन्द्र गौड़(धोबी), मुनींद्र सिंह बिल्ला, वासुदेव शर्मा, राहुल शर्मा व देवा भैया आदि ने सहयोग किया हैं।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com