सचिन पायलट मिले राहुल गांध से, सुलह के संकेत, सचिन पायलट जयपुर के लिये हुये रवाना

author
0 minutes, 7 seconds Read

Sachin Pilot meets Rahul Gandhi in Delhi, sows hope of 'positive outcome' -  india news - Hindustan Times

नई दिल्ली। राजस्थान में बीते करीब दो महीने से जारी सियासी हलचल अब थमती नजर आ रही है. कांग्रेस से बगावत कर चुके पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने तेवर नरम कर लिए हैं तो कांग्रेस भी सुलह के मूड में नजर आ रही है. सोमवार को पायलट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पार्टी ने सुलह के संकेत दिए हैं।

इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि सचिन पायलट गुट के सभी विधायक आज रात जयपुर के लिए रवाना होंगे. पायलट भी साथ में जयपुर आएंगे. कुछ समय में पायलट अपने विधायकों के साथ जयपुर रवाना होंगे।

उधर, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है. शर्मा पायलट कैंप से निकलकर सीधा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. ज़ी मीडिया से बातचीत में भंवर लाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने कहा कि विकास के काम नहीं होने से नाराजगी थी जो अब दूर हो गई है. CM ने आश्वासन दिया है कि हमारे सभी काम होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक साझा परिवार है. सचिन पायलट को पार्टी में वापस आना चाहिए. पायलट को कांग्रेस को मजबूती देनी चाहिए।

गौरतलब है कि राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात के दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रयंका गांधी भी मौजूद रहीं. दिल्ली में सचिन पायलट ने दिल्ली में AICC (All India Congress Committee) के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की. मीटिंग में पायलट ने राहुल गांधी को उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिनके चलते उन्होंने मजबूरी में कांग्रेस से बगावत कर ली थी. राजस्थान कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मुलाकात की अटकलों के बीच, कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ है और सोमवार को ही औपचारिक बैठक हो सकती है।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com