सफाई का जायजा लेने ऑटो-बाइक पर घूम रही टीमें, अफसराें को हिदायत- वायरलेस पर लोकेशन न बताएं

01 1579393306
भोपाल .भोपाल की सफाई की परीक्षा शुरू हो गई है। स्टार रेटिंग के साथ मुख्य सर्वे की टीम भी शहर में आ गई है। टीमें कहीं अॉटो तो कहीं बाइक से लोकेशन पर पहुंच रही हैं। दोनों टीमों के असेसर(परीक्षक) ने साफ कर दिया है कि कोई भी निगमकर्मी या अफसर उनके साथ नहीं रहेगा। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को वायरलेस सेट पर टीम की लोकेशन नहीं बताने के निर्देश दिए गए हैं।

टीम के आने की भनक लगने पर जोनल अधिकारी और एएचओ यदि लोकेशन पर पहुंच भी जाते हैं तो दूर खड़े होकर सर्वे की प्रोसेस को देखते रहते हैं। जहां जरूरत होती है वहां टीम एएचओ को मोबाइल पर फोन करके बुला लेती है। एक टीम ने वार्ड नंबर 32 से अपना दौरा शुरू किया। सरस्वती नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में टीम ने कुछ लोगों से स्वच्छता की स्थिति को लेकर सवाल पूछे। दूसरी टीम ने बाग सेवनिया से शुरू किया। अगले कुछ दिन में इन दोनों टीम में कुछ और लोगों के जुड़ने की संभावना है। दोनों टीमों के असेसर जियो टैगिंग और टाइम स्टैंप फोटो ले रहे हैं। टीम जिस भी क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है, वहां फोटो इस तरह से ली जा रही है कि वह पूरा कवर हो।
इनके जवाब तय करेंगे स्टार रेटिंग

  • आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी कर रहा है, पता है?
  • पिछले 6 माह में स्वच्छता के लिए 10 में से कितने नंबर देंगे?
  • आप शहर में सार्वजनिक और व्यावसायिक क्षेत्र की स्वच्छता के आधार पर 10 में से कितने नंबर देंगे?
  • सूखा व गीला कचरा अलग-अलग देने के लिए कहा जाता है
  • शहर में सड़कों के डिवाइडर पर पौधे या हरी घास लगी है?
  • सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता को 10 में से कितने नंबर देंगे
  • शहर के ओडीएफ और जीएफसी स्टेटस की जानकारी है?

इनके जवाब तय करेंगे शहर की रैंकिंग
1. क्या आपका कचरा आपके घर से रोज कलेक्ट हो रहा है?
2. सूखा व गीला कचरा अलग देने के लिए कहा गया है
3. क्या आप आसपास क्राकरी बैंक, फूड बैंक, कचरे का रीयूज और रिसाइकल के संदेश और व्यवहार देखते हैं?
4. पड़ोस में कोई सीएंडडी वेस्ट दो दिन से अधिक समय तक लावारिस पड़ा देखते हैं?
5. क्या आपके शहर में होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है? क्या आप होम कम्पोस्टिंग करते हैं?
6. क्या आप निकटतम पब्लिक टॉयलेट का पता लगाने के लिए गूगल मैप का उपयोग करते हैं। क्या जानते हैं कि यह जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध है?
7. क्या आप अपने शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय और बाजारों की रैंकिंग की जानकारी है?
8. क्या आपने कभी स्वच्छ भारत मिशन की एक्टिविटी में भाग लिया है या किसी संस्था की एेसी एक्टिविटी को देखा है?
9. आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में भाग ले रहा है?
10. क्या आप अपने शहर के कम्युनिटी और पब्लिक टॉयलेट का अच्छ रखरखाव देखते हैं?
11. क्या आप अपने आसपास के स्वच्छता स्तर से संतुष्ट है।
12. क्या आप इन दिनों अपने शहर में आयोजित कार्यकमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का कम उपयोग देखते हैं।
यहां सर्वेक्षण
नेहरू नगर, बिट्टन मार्केट, 11 नंबर, 12 नंबर सरस्वती नगर, डिपो चौराहा, रोशनपुरा, खटलापुरा, जहांगीराबाद बाजार, जद्दा, कुम्हार मोहल्ला, बाल विहार, वसुंधरा कॉलोनी, पुलिस लाइन, अहीरपुरा, कुम्हार मोहल्ला, मीट मार्केट, विजय मार्केट, पिपलानी ।
ये टीमें कर रहीं हैं शहरमें स्वच्छ सर्वेक्षण
केंद्र ने स्वच्छ सर्वेक्षण के इंडिपेंडेंट अॉब्जरवेशन के लिए इस बार इप्सॉस, कैंटार और क्यूसीआई तीन एजेंसियां नियुक्त की हैं। क्वालिटी कौंसिल अॉफ इंडिया (क्यूसीआई) ओडीएफ और वाटर प्लस के लिए सर्वे कर रही है। कैंटार स्टार रेटिंग के लिए और इप्सॉस ओवरऑल रैंकिंग का सर्वे कर रही है। तीनों एजेंसियों ने मैनेजमेंट, स्टेटिस्टिक्स और सेनिटेशन जैसी फील्ड के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट को असेसर के रूप में नियुक्त किया है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com