सांस्कृतिक भवन के सामने हाईमास्क लाइट खराब रहने से राहगीरों को होती है परेशानी

17ara pullout pg2 0 055ec62e 9058 47fe baf8 0b052fb3c1f2 large
शहर में शाम होते ही सांस्कृतिक भवन के सामने लगा हाईमास्क लाइट बंद हो जाता है। इसके बंद होने से रमना मैदान, जज कोठी मोर व शहीद भवन जाने वाली सड़क अंधकार में हो जाता है। रिहायशी इलाके होते हुए भी लाइट की सही स्थिति नहीं रहती है। रोज यही स्थिति बना रहता है। इसके बाद भी नगर निगम के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। लाइट बंद हो जाने के बाद बाइकर्स गैंग एक्टिव हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लाइट बंद होते हैं राह चलते मोबाइल से बात करते राहगीरों से मोबाइल लूट लिया जाता है। ऐसा कई बार वारदात हो चुका है। पब्लिक की सुरक्षा के लिए यह लाइट को ठीक होना बहुत जरूरी है। एक मास्क लाइट की कीमत 5 लाख रुपए हैं। इसका सही समय पर मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से लाइट अपने आप जलता है और बंद भी हो जाता है। इससे राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com