स्टैटिक बैकपैक, वीएचएफ आरटी सेट से पुलिस को मिलेगी सूचना भेजने में सुविधा

ghzzzzz

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद गाज़ियाबाद की अन्तर्राज्यीय सीमाएं जोकि दिल्ली, गाजियाबाद बॉर्डर एवं अन्तर्जनपदीय सीमाओं गाज़ियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत व मेरठ बॉर्डरो, हाइवे, पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे आदि पर स्टैटिक वीएचएफ आरटी सैट स्थापित किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों को पैट्रोलिंग के लिए लाइट वेट अधिक फ्रिक्वेन्सी वाले पोर्टेबल बैकपैक, वीएचएफ सेट प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि रात्रि गश्त के दौरान पेट्रोलिंग के समय में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जा सके, इसके अलावा करीब 6 से 10 किलोमीटर रेडियस तक इससे सम्पर्क किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि इससे जनपद में प्रवासियों के मूवमेंट पर नज़र रखी जा सकेगी, वहीं इससे फोर्स के मूवमेंट में भी मदद मिल पाएगी। इतना ही नहीं, इससे अपराधियों के मूवमेंट पर भी रोक लगाई जा सकेंगी। जबकि, अपराध कर भाग रहे अथवा अन्य जनपदों से अपराध कर जनपद गाज़ियाबाद में घुसने वाले अपराधियों के विरुद्ध भी तत्काल कार्रवाई करने में मदद मिल सकेंगी।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com