Sultanpur News: किसान सहकारी चीनी मिल में शुक्रवार को डायरेक्टर (निदेशक मंडल) का चुनाव लड़ने के लिए 11 डेलीगेटों ने पर्चे खरीदें। जांच में कोई पर्चा खारिज नहीं हुआ तो सभी 11 डेलीगेट निर्विरोध डायरेक्टर चुन लिए जाएंगे। आगामी 17 अक्तूबर को मतदान होगा।
जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल में बरौसा की रेनू सिंह, मीरपुर सरैया के राजमणि वर्मा, गड़ौली के राम अक्षयवर वर्मा, देहली के भगवान दीन कोरी, पटना की रेनू विश्वकर्मा, महिलो आशापुर के अजय कुमार सिंह, ढेसरुआ के दान बहादुर तिवारी, ममरखा के पंकज सिंह, भभोट की मनोरमा सिंह, सबई के रंग बहादुर सिंह व जासापारा के धीरेन प्रताप सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डेलीगेट 17 अक्तूबर को निर्वाचित होकर डायरेक्टर (निदेशक मंडल) बनेंगे।
मिल क्षेत्र से कुल 11 डायरेक्टर पद चुनाव के लिए सृजित है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान चीनी मिल प्रबंधक विनोद कुमार यादव, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी/नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह, चुनाव संचालन समिति के गजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश शुक्ल, पूर्व उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, गन्ना निरीक्षक बांकेलाल आदि मौजूद रहे।