eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

महाराष्ट्र में कोरोना के 2,382 नये मामले, 8 नई मौतें

0 minutes, 0 seconds Read

मुंबई , महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,382 नये मामले सामने आये तथा आठ नई मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई। नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80,17,205 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,023 हो गयी है।

इसी अवधि में 2,853 मरीज स्वस्थ हुये हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,53,661 हो गयी है। इस दौरान राज्य में रिकवरी दर 97.96 प्रतिशत दर्ज की गई और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर बरकरार है। राज्य में अब तक एकत्र किए गए नमूनों की संख्या 8,25,99,520 है,

जिनमें से 80,17,205 लोग पॉजिटिव पाए गये हैं।राज्य में अभी 15,521 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच राज्य के मराठावाड़ा क्षेत्र से 162 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से औरंगाबाद जिले से 53, लातूर से 22, जालना से 21, ओस्मानाबाद और हिंगोली से 20-20, बीड और नांदेड से 13-13 मामले दर्ज हुये हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com