देहरादून, । उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज 02 मरीज की मौत हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 1517 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
प्रदेश के 11 जिलों में कुल 239 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। इनमें से देहरादून में 115, हरिद्वार 25, नैनीताल 40, पौड़ी गढवाल़ 11, पिथौरागढ़ 04, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक-एक, उधमसिंह नगर 12, उत्तरकाशी 23, अल्मोड़ा 05, चमोली में 02 संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। बागेश्वर और चंपावत में एक भी मामला नहीं आया।
प्रदेश में 264 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। राज्य में सक्रिय मरीजों संख्या घटकर 1639 पर आ गई है। प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 94.51 फीसद है। मंगलवार को प्रदेश के 540 केन्द्रों पर कुल 11,272 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए जबकि 10,250 पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गई।