ई रेडियो इंडिया
दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही बस एटा में अचानक खराब हो गई, जिससे चालक ने रोडवेज बस को स्टैंड पर खड़ा कर दिया। इसके बाद जब यात्रियों ने परिचालक से रुपये मांगे तो उसने उन्हे दूसरी बस से भेजने की बात कही, जबकि यात्री पहले से ही दो घंटे तक इंतजार कर चुके थे। इसको लेकर यात्रियों की बस चालक व परिचालक से नोकझोंक होने लगी। काफी देर बाद फर्रुखाबाद जाने के लिए बस आई तब यात्री अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
एआरएम राजेश यादव का कहना है कि यात्रियो की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन चालक-परिचालक का व्यवहार गलत रहा है, ऐसा करना उचित नहीं है। संबंधित डिपो को पत्र भेजा जाएगा जिससे चालक और परिचालक अपनी मनमानी पर उतारू न हो।