नीतीश कुमार सिर्फ नाम के सीएम, सारे फैसले लालू आवास से लिए जाते हैं: विजय सिन्हा
पटना। बिहार की विधि व्यवस्था और बढ़ते अपराध पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना मनमोहन सिंह से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र में मनमोहन सिंह सिर्फ नाम के प्रधानमंत्री थे, उसी तरह की स्थिति नीतीश कुमार के साथ है। वह सिर्फ नाम के सीएम हैं, सारे फैसले लालू आवास से लिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जो बोलेंगे उन्हें करना पड़ेगा, इसलिए पूरे राज्य में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। अपराधी प्रशासन और सरकार के काबू में नहीं आ रहे है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 10 माह में 5000 लोगों की हत्या हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि आज के राजनीति माहौल से राज्य के डीजीपी भी परेशान हो गये हैं, वह भी दबाव में रहते हैं। हालात यह है कि अपने हक मांगने वालों पर लाठी डंडे बरसाये जा रहे हैं, उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। बिहार के थानों में बढ़ते अपराधों पर कोई समीक्षा नहीं होती है। जो केस दर्ज भी होते हैं तो वह विपक्ष के दबाव में किए जाते हैं।
विजय सिन्हा ने इस माह नालंदा में युवक की बेरहमी से हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के गृह जिले में पहले तो चार दिन तक पुलिस एफआईआर करने से परहेज करती रही जबकि एफआईआर करने के 15 दिन बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।