पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत

भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन पर आ गई है। टीम पहली बार तीनों फॉर्मेंट में नंबर-1 पोजिशन पर पहुंची है।

वनडे के वर्ल्ड चैंपियन को मिलेंगे 33 करोड़ रुपए
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है। इस बार के वर्ल्ड चैंपियन को करीब 33 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को करीब 16.58 करोड़ रुपए से मिलेंगे।