Lambhua MLA Sitaram Verma का भारी विरोध

sfjdkdkdkdk jpg

Lambhua MLA Sitaram Verma: सुल्तानपुर में प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के सामने यहां के लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा का खुला विरोध हुआ। लोकसभा चुनाव से ठीक जनता और जनप्रतिनिधि का आक्रोश भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है।

दरअसल लंभुआ के कैलाश मैरिज लॉन में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को लेकर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें प्रभारी मंत्री आशीष पटेल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उनके साथ लंभुआ के भाजपा विधायक सीताराम वर्मा मौजूद थे।

जहां उनका भीड़ के सामने विरोध होने लगा। यहां के छापर ग्राम प्रधान रवि निषाद ने सैकड़ों की भीड़ में स्थानीय विधायक पर गरीबों की बात न सुनने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि किसी गरीब महिला के आवास न बनने देने पर ग्राम प्रधान ने कई बार विधायक से शिकायत की थी।

वहां मौजूद अन्य जिला पंचायत सदस्य भी ये कहते सुने गए कि विधायक क्षेत्रीय जनता की समस्याएं नहीं सुनते। अपनी कारगुजारी मंत्री के सामने खुलती देख विधायक तिलमिला उठे। लेकिन मंत्री ने मामले को संभाला।