प्रधान सचिव ने सभी कमिश्नर व डीएम से कार्यावली के अनुसार की समीक्षात्मक बैठक

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

सहरसा। प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग,बिहार,पटना की अध्यक्षता में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी के साथ मंगलवार को विडियो क्रांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में जाति आधारित गणना से संबंधित एसी बिल के समायोजन के संबंध में दूरभाष मद,मोबाईल मद से संबंधित लंबित बकाया विपत्र,विधुुत प्रभार मद से संबंधित लंबित बकाया विपत्र,सर्किट हाउस संचालन से संबंधित मामले, प्रमंडलों, जिलों में कार्यालय परिचारी,निम्नवर्गीय लिपिक, चालक एवं आशुलिपिक के पदों पर नियुक्ति हेतु रिक्ति की अधियाचना प्रेषित करने के संबंध में समाहरणालय से संबंधित कार्यालयों में रख-रखाव एवं उसकी साफ-सफाई अन्तर जिला स्थानान्तरण के संबंध में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।