पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत बिहार के चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार, 29 फरवरी को पटना पहुंचेंगे। पटना में वह 03 मार्च तक रहेंगे और संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक डॉ. भागवत इस चार दिवसीय प्रवास में कई महत्वपूर्ण बैठकों में मौजूद रहेंगे। तीन मार्च की सुबह पटना महानगर के स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संघ की स्थापना नागपुर में वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन हुई थी। वर्ष 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष हो जाएंगे। शताब्दी वर्ष पर संघ का लक्ष्य देश के प्रत्येक न्याय पंचायत में शाखा शुरू करने का है।