नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प के साथ देशव्यापी दौरे कर रहे हैं। वो आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो मध्य प्रदेश में महाकौशल के बालाघाट में होंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न 2ः45 बजे बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो शाम को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े छह बजे चेन्नई में भाजपा के रोड शो में शामिल होंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु के दो दिवसीय पर पहुंच रहे हैं। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चेन्नई में शाम छह बजे के बाद रोड शो करेंगे। इस रोड शो में दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई दोनों खंड शामिल होंगे। तमिलिसाई सौंदर्यराजन दक्षिण चेन्नई से भाजपा की उम्मीदवार हैं। विनोज पी सेल्वम मध्य चेन्नई से डीएमके के दिग्गज दयानिधि मारन को टक्कर दे रहे हैं। अगले दिन बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।