एक रिसर्च के मुताबिक रोजाना एक गिलास बियर पीने से दिल काफी ज्यादा सेहतमंद रहता है. एक रिसर्च के मुताबिक बियर पीने के एक घंटे के अंदर नसें अधिक लचीली हो जाती है और हार्ट के अंदर ब्लड सर्कुलेशन भी काफी अच्छा होता है. बियर पीने से दिमाग के डोपामाइन एक्टिव हो जाती है. जिसके कारण हैप्पी मूड रहता है. डोपामाइन हैप्पी हार्मोन होता है।
बियर पीने के फायदे
बीयर का सेवन करने से स्ट्रोक,दिल के दौरे की सम्भावना कम होती हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी मौजूद होता है जिसमें फोलिक एसिड अधिक होता है। बीयर में घुलनशील फाइबर मौजूद होता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है। बियर का सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होती है। अगर आप खाली पेट बियर पिएंगे तो इसका आंतों पर बुरा असर पड़ेगा. क्योंकि यह ब्लड में जल्दी घुल जाता है. वहीं अगर आप खाली पेट शराब पिएंगे तो तेजी से नशा चढ़ेगा।
हार्ट और कैंसर की रोकथाम करती है बियर
कई रिसर्च ये भी बताती हैं कि जो लोग बीयर पीते हैं वो लंबी उम्र तक जीते हैं. हालांकि ये भी कहा जाता है कि बीयर पीने से मोटापा भी बढ़ता है, लेकिन कई रिसर्च बताती हैं सीमित मात्रा में बीयर पीने से वजन नहीं बढ़ता. साथ ही इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है. कई रिसर्च के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति बियर पीता है तो उसकी उम्र लंबी हो जाती है. हालांकि, यह भी कहा जाता है कि बियर पीने से काफी ज्यादा मोटापा भी बढ़ता है।
नैचुरली प्रिजरवेटिव होती है बियर
वहीं कई लोग यह कहते हैं कि सीमित मात्रा में बियर पीने से वजन नहीं बढ़ता है. इससे कैलोरी भी कम होती है. बियर नैचुरली प्रिजरवेटिव होती है. इसमें कोई खास तरह की मिलावट नहीं होती है. यह ब्रेड की तरह फर्मेंटेड करके बनती है. अगर आप सीमित मात्रा में बियर पिएंगे तो कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. बैड कोलेस्ट्रॉल और गुड कोलेस्ट्रॉल के लिए आप बियर पी सकते हैं. हड्डियां मजबूत करने से लेकर किडनी स्टोन के खतरे से बचाना है तो आप बियर पी सकते हैं. परंतु आपको लिमिट मात्रा में बियर पीना चाहिए।