हंसने-मुस्कुराने से मन प्रसन्न रहता है और चेहरा चमकता रहता है। हर किसी को नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें, तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हसाने का सिलसिला…
सास- बहू, ये पड़ोसन शकुंतला बहुत झूठी है।
उसकी बातों पर कभी भरोसा मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- वो कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी हैं।
पति पूरी रात घर से गायब रहा और
सुबह-सुबह वह वापस लौटा
पत्नी ने गुस्से में कहा- सुबह के 7 बज रहे हैं,
अब किसलिए आए हो
पति ने बेहद शांत स्वर में कहा- पगली नाश्ता करने
के लिए आया हूं।
डॉक्टर- चिंटू आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी
दिख रही है
चिंटू- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही
हड्डी टूटी है.अगर सच में टूट गई होती तो मेरा काफी खर्चा हो जाता।
पप्पू एक मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे वहां से भगा दिया गया
सवाल- सबसे ज्यादा मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
पप्पू- कार्टून नेटवर्क
गर्लफ्रेंड- सुनो मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली हो गई है
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये स्किन की चिकनाई हटा देगा
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और ब्रेकअप हो गया।