अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ की कामयाबी पर दर्शकों, वितरकों और सिनेमाघर मालिकों का शुक्रिया अदा करने नई दिल्ली पहुंचे अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक नया बीज अपने चाहने वालों के मन में बो दिया है। दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई तक ये खबर तेजी से फैली है कि अल्लू अर्जुन की सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई है और वह भी अपने घर परिवार के दूसरे अभिनेताओं पवन कल्याण और चिरंजीवी की तरह जल्द ही सियासत में एंट्री कर सकते हैं। अल्लू अर्जुन की तरफ से इस बारे में जारी बयान ने इस हलचल को और बढ़ा दिया है।