Meerut Journalist Club में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण समारोह

Meerut Journalist Club में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण समारोह

Meerut Journalist Club में तिरंगे के सम्मान में जुटे शहर के पत्रकार, देशभक्ति से गूंजा माहौल

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ में पत्रकारिता जगत ने एक बार फिर अपनी एकजुटता और देशभक्ति का परिचय दिया। Meerut Journalist Club में मंगलवार को संयुक्त पत्रकार मंच द्वारा ध्वजारोहण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और संवाददाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर पत्रकार मंच के अध्यक्ष रवि शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार इन्द्र मोहन आहूजा और सुरेश चंद शर्मा के साथ तिरंगे का ध्वजारोहण किया। पूरे परिसर में राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्रा ने किया। ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

Meerut Journalist Club में पत्रकारों का देशहित में संकल्प

ध्वजारोहण के दौरान संयुक्त पत्रकार मंच के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक पत्रकारों ने देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “देश के बाहर के दुश्मनों से सेना देश की रक्षा करती है, वहीं देश के भीतर बैठे भ्रष्टाचारियों से लड़ाई पत्रकार लड़ते हैं।” उन्होंने इस मौके पर शहीद पत्रकारों को याद करते हुए कहा कि यह दिन सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों को ही नहीं, बल्कि उन कलमकारों को भी नमन करने का है जिन्होंने सत्य और न्याय की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

रवि शर्मा ने कहा कि Meerut Journalist Club जैसे संगठन पत्रकारों के बीच संवाद, सहयोग और एकजुटता का केंद्र हैं। यहां होने वाले कार्यक्रम न केवल पत्रकारिता की मजबूती को दर्शाते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी योगदान देते हैं।

Meerut Journalist Club में हुआ पत्रकारों का मिलन

ध्वजारोहण के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुकेश गोयल, रामबोल तोमर, अनिल पुरोहित, अशरद वारसी, विकास दीप त्यागी, विभूति रस्तोगी, विजय वर्मा, राजीव शर्मा तथा शाहीन परवीन सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता को सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम माना जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि Meerut Journalist Club के माध्यम से आने वाले समय में सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और पत्रकारों की सुरक्षा तथा अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

ध्वजारोहण कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ हुआ। सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि वे निडर होकर सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर मेरठ प्रेस क्लब के परिसर में देशभक्ति के रंगों से सजा माहौल, तिरंगे की शान और पत्रकारों का उत्साह देखते ही बनता था।

Meerut Journalist Club में हुए इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात देश, समाज और लोकतंत्र की आती है, तो पत्रकार हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े होते हैं।