
शारदीय नवरात्रि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज, घाटमपुर, सुलतानपुर में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के तहत भव्य जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में महिलाओं, छात्राओं और आशा बहुओं की भारी भीड़ उमड़ी, और पूरा वातावरण मिशन शक्ति फेस–5 की गूँज से सराबोर रहा।
विधायक बोले– नारी से ही समाज और राष्ट्र सशक्त
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा– “नारी ही परिवार की धुरी है। यदि वह स्वस्थ और सशक्त होगी तो परिवार, समाज और राष्ट्र सभी मज़बूत होंगे।” उन्होंने इसे केवल सरकारी योजना न मानकर जनांदोलन बताया और हर परिवार को नारी को सम्मान और सुरक्षा देने की पहली जिम्मेदारी मानने का आह्वान किया। छात्राओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यही नई पीढ़ी भविष्य का मजबूत आधार बनेगी।
पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा
अभियान प्रभारी सब-इंस्पेक्टर श्रीकृष्णा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने हेल्पलाइन सेवाओं—1090, 181, 112, 1098 और साइबर सुरक्षा—की जानकारी दी। महिला कांस्टेबल शकुंतला भार्गव ने छात्राओं और आशा बहुओं से सवाल-जवाब किए। कक्षा 10 की श्रिया दुबे, कक्षा 11 की प्रियांशु सिंह और आशा बहू कमलेश कुमारी ने आत्मविश्वास से उत्तर दिए, जिसे सुनकर सभागार तालियों से गूंज उठा।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
शिविर की अध्यक्षता आर.के. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक व प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. दुबे ने की। गांव में जन्मे और प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर से प्रारंभिक शिक्षा लेकर रोज़ाना 35 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ाई करने वाले डॉ. दुबे ने अपने संकल्प और सेवा भाव से यह संदेश दिया कि ज्ञान और स्वास्थ्य के माध्यम से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।
डॉ. सुनील दुबे (जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन, आर.के. हॉस्पिटल, शाहगंज, जौनपुर) ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, मिशन इंद्रधनुष और पोषण अभियान को स्वास्थ्य सुधार से जोड़ा तथा ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक पहचान के तरीके बताए। डॉ. नीतू दुबे (महिला चिकित्साधिकारी, सीएचसी शाहगंज, जौनपुर) ने माताओं और बेटियों को पोषण संबंधी सावधानियों पर जोर दिया। डॉ. पल्लवी तिवारी ने एनीमिया की समस्या पर चर्चा की और मुफ्त आयरन-फोलिक एसिड वितरित किए।

मुफ्त जाँच व सम्मानित सेवा
शिविर में 380 से अधिक लोगों ने हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग और रक्तचाप की मुफ्त जाँच कराई। कार्यक्रम की समाप्ति पर डॉ. जे.पी. दुबे ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों और कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को पुष्प, अंगवस्त्र और मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया, जिससे माहौल भावुक और प्रेरक बन गया।
सुरक्षा और स्वास्थ्य का साझा संकल्प
चौकी इंचार्ज विनोद पटेल ने साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। पुलिस और पीआरडी की सक्रिय मौजूदगी ने संदेश दिया कि सुरक्षा और सेवा साथ-साथ संभव हैं।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश अपने घर-घर तक पहुँचाएंगे। यही संदेश शिविर की सबसे बड़ी सफलता और “स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज और राष्ट्र की असली शक्ति” की पुष्टि करता है।
