माता रानी के सेवा करने के बाद भक्तों ने एक विशाल भंडारे करते हुए हजारों श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण किया
सुइथाकला/शाहगंज। नव दुर्गा पूजा समिति मौर्य बस्ती समोधपुर के द्वारा आज विशाल भंडारा किया गया, हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुए, माता रानी के भंडारे में युवा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बराबर भंडारे में पहुंचे सभी प्रसाद ग्रहण करने वालों का ध्यान देते रहे जो कार्यकर्ताओं में आलोक सिंह, मुन्नी लाल मौर्य,सोमई मौर्य, प्रमोद यादव किराना स्टोर,राम सुरेमन मौर्य, विनोद मौर्य, प्रमोद मौर्य,मनीष मौर्य, बब्लू मौर्य, हिमांशु मौर्य,शनि मौर्य सभी कार्यकर्ता बराबर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे श्रद्धालुयो का ध्यान देते रहे,वहीं गांव के वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह और प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ ने भंडारे का शुभारंभ करते हुए जय माता दी का उदघोष करते हुए प्रारम्भ किया गया, वहीं समोधपुर,मेवपुर बरचौली,भेला मदारीपुर, जमौली इत्यादि गांवों से श्रद्धालु आकर प्रसाद ग्रहण करते रहें।