थाना सिहानी गेट की नंदग्राम चौकी को थाने में तब्दील करने की जा रही तैयारियां
- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपनी टीम के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर नंदग्राम चौकी का निरीक्षण किया हैं। साथ ही एसएसपी ने जनपद में बढ़ते अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते और शासन से मिली अनुमति के पश्चात सभी प्रक्रिया प्रचलित कर दी हैं।
दरअसल, एसएसपी ने बड़ी बारीकी से सभी पहलू पर विचार विमर्श किए और शीघ्र ही समस्त औपचारिकता पूर्ण करने एवम् हवालात, मेस, रिसेपशन, मालखाना समेत आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर शीघ्र ही उच्चीकृत कर इस स्थल पर थाना प्रचलित किया जाएगा।
आपको बता दें कि नगर निगम से औपचारिक अनुमति प्राप्त होते ही क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय को नोडल बना दिया गया हैं, साथ ही शस्त्र, वायरलेस सेट समेत आदि की व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी लाइंस और मरम्मत समेत आदि कार्यो के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय को निर्देशित कर दिया गया हैं। इतना ही नहीं, एसएसपी ने तत्काल सभी कार्यो को कराने के लिए चार लाख रुपए आवंटित कर दिए हैं, जिसमें मरम्मत के लिए दो लाख रुपए आज ही जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा थाना सिहानी गेट की नंदग्राम चौकी को थाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद अब जनपद में 21वें थाना नंदग्राम होगा। बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चार्ज संभालते ही नए थानों की स्वीकृति के लिए प्रयास किए हुए थे। जिसके चलते जिले को थाना कौशांबी और थाना टीला मोड़ के रूप में दो नए थानों की सौगात मिली थी। इसी कड़ी में मधुबन बापूधाम थाने को भी बनाया गया था और अब नंदग्राम चौकी को थाने में तब्दील करने की तैयारियां चल रही हैं।
\