शाहगंज। सरस्वती शिशु मंदिर, पुराना चौक शाहगंज में गुरुवार को सेवा और संस्कार का प्रेरक दृश्य देखने को मिला। विद्यालय के पूर्व छात्र श्री आशीष सोनी द्वारा लगभग 350 भैया-बहिनों को शीतकालीन अंगवस्त्र एवं मिष्ठान वितरित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के 15 आचार्यगण को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कड़ाके की ठंड में यह सेवा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेंद्र पाण्डेय ने श्री सोनी के इस सराहनीय कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र द्वारा अपने विद्यालय और समाज के प्रति निभाया गया यह दायित्व अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए श्री सोनी के प्रति सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया और इसे मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
वितरण कार्यक्रम में श्री आशीष सोनी के सुपुत्र कुंज सोनी, रुद्र सोनी एवं ईशान सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।