Chauri Chaura Andolan Celebration in Meerut: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति चौरी-चौरा आंदोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक में किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व उनके परिजनो को सम्मानित किया, राष्ट्र गीत का गायन हुआ व देशभक्ति के गीतो की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
वहीं प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन व गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। राज्यपाल महोदया की भी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
प्रधानमंत्री जी ने चौरी-चौरा आंदोलन (Chauri Chaura Andolan Celebration in Meerut) की स्मृति में रू0 पांच का डाक टिकट जारी किया तथा मुख्यमंत्री जी ने लोगो जारी किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के चौरी-चौरा गीत की प्रस्तुति व सूचना विभाग के चौरी-चौरा आंदोलन पर बनायी गयी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
मेरठ में विधायक मेरठ कैंट सत्य प्रकाश अग्रवाल, आयुक्त व जिलाधिकारी ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के सम्मुख माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अमर शहीदो को नमन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चौरी-चौरा (Chauri Chaura Andolan Celebration in Meerut) की जितनी चर्चा होनी चाहिए थी उतनी नहीं हुयी। उन्होने कहा कि सामूहिकता की जिस शक्ति से देश गुलामी की जंजीरो से मुक्त होकर स्वतंत्र हुआ। उन्होने कहा कि सामूहिकता में बडी शक्ति होती है। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मूल आधार सामूहिकता है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल खंड में देश ने आत्मनिर्भरता की मिसाल देते हुये 150 देशो में दवाईयां आदि सामग्री भेजी। 50 लाख भारतीय को स्वदेश लाये तथा अनेको विदेशियो को उनके देश भेजा गया। उन्होने कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीन बनायी। उन्होने कहा कि मानव जीवन की सेवा सर्वोपरि है। उन्होने कहा कि चौरी-चौरा आंदोलन की स्मृति व अमर शहीदो के बलिदानो को याद करने से व स्वतंत्रता आंदोलन से भावनात्मक रूप से जुडने से गर्व महसूस होगा।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि गत केन्द्रीय बजट में आमजन को बडी राहत दी गयी है। उन्होने कहा कि हर गांव और कस्बे में ईलाज की व्यवस्था हो इस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश के सभी जिलो में आधुनिक टेस्टिंग लैब बनायी जायेगी। उन्होने कहा कि गत बजट में स्वास्थ्य बजट में काफी बढोत्तरी की गयी है।
उन्होने कहा कि चौरी-चौरा आंदोलन (Chauri Chaura Andolan Celebration in Meerut) में किसानो का भी योगदान रहा है। उन्होने कहा कि किसान सषक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बने इस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कि एक हजार और मंडियो को ई-नेम से जोडा जायेगा। उन्होेने कहा कि गत बजट में ग्रामीण क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य कराने में रू0 40 हजार करोड की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि देश का किसान आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से भी किसानो को लाभ होगा।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होने शहीदो को नमन करते हुये कहा कि उन्होेने अपने प्राण देश की स्वतंत्रता के लिए दिये। इसलिए हम सभी देश के लिए जीने का संकल्प लें और उनके सपनो का भारत बनाये। उन्होने कहा कि शताब्दी समारोह वर्ष सपनो का साकार करने का वर्ष व जन जन की भलाई के लिए जुटने का वर्ष होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया आमजन को संबोधित
- हर गांव और कस्बे में हो ईलाज की व्यवस्था, सभी जिलो में बनायी जायेगी आधुनिक टेस्टिंग लैब: प्रधानमंत्री
- एक हजार और मंडियो को ई-नेम से जोडा जायेगा, ग्रामीण क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के लिए रू0 40 हजार करोड की व्यवस्था-मा0 प्रधानमंत्री जी
- शताब्दी समारोह वर्ष सपनो का साकार करने व जन जन की भलाई के लिए जुटने का वर्ष होना चाहिए: प्रधानमंत्री जी
- शहीदो ने देश की स्वतंत्रता के लिए दिये अपने प्राण, सभी लें देश के लिए जीने का संकल्प: प्रधानमंत्री जी
- देष आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर, अमर शहीदो के बताये मार्ग पर चलकर बनाये उनके सपनो का भारत: मुख्यमंत्री
Chauri Chaura Andolan Celebration in Meerut: सीएम योगी ने गोरखपुर से दिया संदेश
मुख्यमंत्री जी ने गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान प्रदेशवासियो से कहा कि स्वाधीनता के लिए चौरी-चौरा आंदोलन एक अमूल्य संघर्ष था। उन्होने कहा कि शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति प्रदेश स्तर पर गठित की गयी जिसकी अध्यक्षा राज्यपाल महोदया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौरी-चौरा आंदोलन (Chauri Chaura Andolan Celebration in Meerut) में तीन स्वतंत्रता संग्राम सैनानी शहीद हुये, 228 पर मुकदमा चलाया गया जिसमें 225 को सजा हुयी, इसमें 19 को मृत्युदंड, 14 को आजीवन कारावास, 19 को 08 वर्ष का कारावास, 57 को 05 वर्ष का कारावास, 30 को 03 वर्ष का कारावास तथा 03 को 02 वर्ष के कारावास की सजा हुयी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्षन में देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है। उन्होने प्रधानमंत्री जी का आभार जताया व उनका अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि हम सभी को अमर शहीदो के आर्दषो पर चलना चाहिए।
Commissioner Meerut Anita C Meshram ने भी दी शुभकामनायें
आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने कहा कि वर्ष 1857 में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन मेरठ की धरती से प्रारंभ हुआ। वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ। इसके मध्य अनेको महत्वपूर्ण घटनाएं व आंदोलन हुये जिसमें चौरी-चौरा आंदोलन अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि देश चौरी-चौरा आंदोलन के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है।
DM Meerut IAS K Balaji ने प्रकट किया आभार
जिलाधिकारी के0 बालाजी (DM Meerut IAS K Balaji) ने जनप्रतिनिधियो, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो व उनके परिजनो व आमजन का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि मई में मई दिवस मनाया जायेगा तथा शहीद स्मारक पर साउण्ड एंड लाईटिंग पर कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 की अवधि में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जायेगा। इस दौरान अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि चौरी-चौरा आंदोलन 04 फरवरी 1922 को हुआ था।
CDO Meerut Isha Duhan ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को किया सम्मानित
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन (CDO Meerut Isha Duhan) ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वेद पाल व अमर नाथ गुप्ता व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनो में दिनेष चन्द्र जैन, राजीव कुमार गर्ग, रामरतन रस्तौगी, दिपेन्द्र कुमार जैन, भूदेव शर्मा, एस0सी0 कोठारी, प्रेमलता दीवान, नीता शर्मा, साजिद, रमेष चन्द्र, कृष्णा कालरा, महेष कुमार गुप्ता, सुखवीर सिंह, विमल किषोर, उदयवीर, इंदु कपूर, मनीष कुमार वर्मा को शाॅल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के आश्रितो में महेन्द्र कुमारी, मनभरी, सरोज देवी, चन्द्रवती को भी शाॅल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन (CDO Meerut Isha Duhan) ने बताया कि कार्यक्रम में वीर चक्र, कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीदो की वीर नारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालो में वर्ष 2000 में मरणोपरान्त वीर चक्र से सम्मानित सीएचएम यशवीर सिंह की धर्मपत्नी/वीर नारी मुनेश देवी, वर्ष 1987 में मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से सम्मानित सैपर अजमेर अली की धर्मपत्नी/वीर नारी अबरीशा खातून, वर्ष 2002 में मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से सम्मानित लांस नायक सोहनवीर की धर्मपत्नी/वीर नारी प्रभा देवी, वर्ष 1993 में मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित सिपाही देवेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी/वीर नारी सुनीता देवी व वर्ष 2003 में मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित नायक अनिल कुमार की धर्मपत्नी/वीर नारी सविता देवी को शाॅल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
DM Meerut IAS K Balaji ने प्रभात फेरी को किया रवाना
इससे पूर्व जिलाधिकारी के0 बालाजी (DM Meerut IAS K Balaji) ने सनातन धर्म इंटर कालेज से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी विभिन्न स्थलों से होते हुये शहीद स्मारक पर समाप्त हुयी। इसमें विभिन्न प्रषासनिक अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, गणमान्य लोग, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गुरू नानक गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी तथा दृष्टिबाधित संगीता द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगो गीत व सत्यम षिवम सुन्दरम गीत की भाव विभोर करने वाली मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक सोमेन्द्र तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर अजय तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, करूणेष नंदन गर्ग सहित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व उनके परिजन, स्कूल छात्र-छात्राएं, अधिकारीगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।