- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। मुरादनगर। विकास की सोच लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरा हूं। और आप सभी का साथ और आशीर्वाद रहा तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का कार्य करूंगा।
उक्त बात वार्ड संख्या सात के जिला पंचायत सदस्य पद के समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार सपा के वरिष्ठ नेता फारूख़ चौधरी ने अपने चुनावी क्षेत्र के अनेक गांव में किए गए जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही। जनसंपर्क में फारूख चौधरी के साथ मौजूद सपा के मुरादनगर अध्यक्ष परवेज चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कराए गए विकास कार्य आज मिसाल बने हुए हैं।
और पार्टी के आला नेताओं को भरोसा है कि पार्टी के समर्थित प्रत्याशी फारूख चौधरी भी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के पद चिन्हों पर चलेंगे और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने का कार्य करेंगे।। फारूख चौधरी ने अपने चुनावी क्षेत्र वार्ड संख्या सात के क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर, सलेमाबाद, मनौली, सैंतली, सहबिस्वा स्थित त्रिमूर्ति विहार आदि आदि गांवों का भी तूफानी दौरा किया। इस दौरान फारूख चौधरी को ग्रामीणों का अपार समर्थन मिला।
इस मौके पर नेताजी आस मोहम्मद, विजेंद्र चौधरी, रोहिल, जयविंदर चौधरी, शब्बीर, शाहरुख, जावेद, रिंकू जाटव, डॉक्टर चंद्रपाल सिंह, मनोज, आरिफ, अशोक कुमार, कुलदीप, सोहेब चौधरी, मास्टर रियाजुद्दीन, मधु चौधरी, रश्मि चौधरी, सखावत प्रधान, छोटे चौधरी, जमील चौधरी आदि मौजूद थे।