- संवाददाता, अलीगढ़
Aligarh Samrat Newspaper के संपादक मुकेश कुमार सिंह समाज में अजनबियों को भी सहायता कर रहे हैं। उनके इस कार्य से समाज में एक नया संदेश जा रहा है कि जहां पत्रकार समाज में अपनी कलम से सेवा करता है तो वहीं अब नया ट्रेंड देखा जा रहा है केि पत्रकार समाज को आर्थिक मदद भी करने को सड़कों पर उतर रहे हैं।
अस्पतालों में समाचार संकलन के लिए जाने पर किसी अंजान व्यक्ति की परेशानी को देखकर उसे मदद करना। उसके लिए अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा देना व अन्य कई प्रकार से मदद कर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
लोगों को रक्तदान कर भी जान बचाने की जिद पर अड़े मुकेश बताते हैं कि वो हमेशा से चाहते थे कि परेशानी में मदद कर लोगों की सेवा करें और लाकडाउन में उन्होंने इसे चरितार्थ करना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मचारी भी मुकेश के इस कार्य की प्रशंसा करते हैं।
Aligarh Samrat Newspaper के संपादक मध्यम परिवार से ताल्सेलुक रखते हैं माता-पिता व एक छोटे भाई के साथ अपनी पत्नी और बेटा बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। इनके माता और पत्नी भी आगरा रोड स्थित परिवार नियोजन सरकारी योजना के माध्यम से दिन रात गाँव के बीमार महिलाओं की मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं। जबसे कोरोना काल आया है तब से एक दिन भी संपादक मुकेश सिंह अपने घर में नहीं रहे।
जब उनसे पूछते है आपकी गाड़ी का और घर का खर्चा कैसे चलता है उन्होंने बड़ी शालीनता से जबाब दिया कि हमनें अपनी 35 वर्ष की उम्र में एक बात बहुत अच्छे तरीके सीखी है कि जैसे कमाओगे वैसे ही गवाओगे तो क्यों न कमाने के अच्छे तरीके अपनाओ जिसजे तुम्हें उसके परिणाम भी अच्छे ही मिलेंगे और हमेशा जायज कार्य करिए परेशान की मदद करिए, अगर आपके सामने जो भी परेशानी आएंगी जैसे रास्ते पर ब्रेकर आते हैं तो गाड़ी धीमी हो जाती या जोर का झटका लगता है, लेकिन चंद सेकेंड में आप और हम स्थिर हो जाते है, और अगर हम गलत तरीके से धन अर्जित करेंगे तो रास्ते में ब्रेकर नहीं गड्ढे आएंगे जिनको पार करना आसान नहीं होता है।
Aligarh Samrat Newspaper के युवा संपादक मुकेश परिचय देखकर मदद को हाथ नहीं बढ़ाते बल्कि हरएक व्यक्ति की मदद करते हैं, उनके इस कार्य से लोगों को प्रेरणा तो मिल ही रही है साथ ही साथ समाज को पत्रकारों के प्रति एक सकारात्मक छबि देखने को मिल रही है।