- संवाददाता, वाराणसी
World Hypertension Day 2021: एपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर समीपवर्ती चिकित्सकों, चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं फैकल्टी हेतु एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार के प्रथम सत्र में कार्डियोलोजिस्ट डॉ. जीके राय द्वारा हाइपरटेंशन के परिपेक्ष्य में ह्रदय रोग से जुड़े तथ्यों के विषय में एवं द्वितीय सत्र में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक त्रिपाठी द्वारा हाइपरटेन्सिव इंट्रासेरेब्रल हेमरेज प्रबन्धन के विषय में जानकारी दी गई।
सेशन मॉडरेटर कार्डियक सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव एवं न्यूरोसर्जन डॉ अजय कुमार द्वारा प्रश्नोत्तर काल में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का वक्ताओं द्वारा संतुष्टिपूर्ण उत्तर दिया गया. सत्र में ज़ूम पर 100 प्रतिभागियों सहित यू-ट्यूब एवं फेसबुक पेज पर लगभग 200 से अधिक लोगों ने हाइपर टेंशन के इस लाइव सेशन का लाभ उठाया। वेबिनार का संचालन जी एम प्रोमोशन अमित रंजन एवं किशोर द्वारा किया गया।
World Hypertension Day 2021 पर जानें इसके कारण
- नींद की कमी
- मोटापा
- अत्यधिक गुस्सा करना
- नॉनवेज का अधिक सेवन
- तैलीय पदार्थों और अस्वस्थ भोजन का सेवन
हाइपरटेंशन के कुछ साधारण लक्षण-
- हाइपरटेंशन व उच्च रक्तचाप होने की स्थिति में व्यक्ति को शुरुआत में सिर के पीछे और गर्दन में दर्द रह सकता है।
- हाइपरटेंशन के रोगी को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
- रक्तचाप बढ़ने पर व्यक्ति को धुंधला दिखने के साथ पेशाब के साथ खून निकलने की भी समस्या हो सकती है।
- उच्च रक्तचाप होने पर सिर चकराना, थकान और सुस्ती जैसे लक्षणों की भी शिकायत हो सकती है।
- कई बार रात में नींद न आने के साथ दिल की धड़कनों के बढ़ जाने की भी समस्या होती है।