तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय है।
श्री विजयन ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोविड की दूसरी लहर में इस महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद संक्रमण के मामलों और इससे हो रही मौतों की संख्या लगातार बढ़ना गंभीरता का द्याेतक है। यह अस्पतालों के लिए महत्वपूर्ण और चुनौती का समय है तथा और कोविड के इस चरण से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा , “ अभी हमारा मुख्य ध्येय लोगों की जान बचाना है और इसे सुनिश्चित करने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा। कोविड की दूसरी लहर ने हमें नया सबक सिखाया है , हालांकि लोगों की कड़ी सतर्कता से हमें दूसरी लहर पर काबू पाने में मदद मिली है और हमें इसे आगे भी बरकरार रखना चाहिए। ”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की प्रबल संभावना है तथा सरकार अब तक के अनुभवों का विस्तार से मूल्यांकन करने के साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए कदम उठायेगी।