सुविधा शुल्क के एवज में बनता है किसान क्रेडिट कार्ड, मैनेजर का भ्रष्ट रवैया बना परेशानी का सबब

विशेष
corruption
्र

  • जितेंद्र शर्मा जीतू, ई-रेडियो इंडिया

बिजनौर। चांदपुर तहसील में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है। दतियाना गांव स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है, वहीं पर भ्रष्ट मैनेजर के लापरवाह नजरिए के चलते लोग परेशान होने को मजबूर हैं।

आपको बता दें कि यहां का एक किसान अपनी जमीन को बंधक रखकर कृषि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पिछले 5 माह से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक दतियाना के मैनेजर के चक्कर काट रहा है परंतु मैनेजर साहब हैं तो उन्हें कुछ सुनाई और दिखाई ही नहीं देता। जहां पर एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर के मुखर योजनाएं लागू की हुई हैं तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की विफलताओं के चलते सरकार को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ता है।

किसान ने शिकायत करते हुए बताया कि मैनेजर साहब उससे घूस की मांग करते हैं, सुविधा शुल्क न देने के कारण ही उसे पिछले 5 माह से लगातार बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं जबकि कई सारे ऐसे मामले सामने आए हैं कि जिन्होंने सुविधा शुल्क देकर हफ्ते 10 दिन के अंदर ही अपने कृषि कार्ड बनवा लिए हैं।

आपको बता दें कि चांदपुर का यह सर्व यूपी ग्रामीण बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अक्सर बदनामी का शिकार होता है। मैनेजर की लापरवाही के कारण क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराया गया तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 जुलाई को पीड़ित किसान का केसीसी बनवाने का आश्वासन दिया। अब देखना यह है कि भ्रष्ट अधिकारी और मैनेजर पर क्षेत्रीय प्रबंधक का कितना असर पड़ता है?

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com